लीबिया में हिंसा जारी, अबतक 30 मरे

लीबिया में हिंसा जारी, अबतक 30 मरे

लीबिया में हिंसा जारी, अबतक 30 मरेलीबिया : लीबिया के पूर्व तानाशाह शासक मुअम्मर गद्दाफी का गढ़ समझे जाने वाले वानी वालिद में पांचवें दिन भी हिंसा जारी रही। सरकार का समर्थन करने वाली मिलिशिया और विद्रोहियों की लड़ाई में अब तक कम से कम 30 लोग मारे जा चुके हैं।

त्रिपोली से दक्षिणपूर्व में 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बानी वालिद में हिंसा ऐसे वक्त में हो रही है जब पिछले साल 20 अक्तूबर को कज्जाफी के पकड़े जाने और मारे जाने की घटना को एक साल पूरा हो गया है।

गद्दाफी के मारे जाने के एक साल बाद लीबिया में गृह युद्ध खत्म हो गया लेकिन बानी वालिद में अभी भी नयी सरकार का प्रतिरोध किया जा रहा है। शहर के एक निवासी ने कल टेलीफोन पर बताया कि सरकार का समर्थन करने वाली मिलिशिया और लड़ाकों के बीच शहर के बाहरी इलाकों में संघर्ष चल रहा है।

नाम उजागर ना करने की शर्त पर उसने बताया कि यहां और लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि एक दिन पहले से हिंसा के स्तर में कमी आई है।

त्रिपोली में लगभग 200 प्रदर्शनकारियों ने संसद के पास प्रदर्शन कर संघर्ष खत्म करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संघर्ष से नागरिक ही प्रभावित हो रहे हैं।

वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के एक प्रवक्ता ने कल एक बयान में कहा कि बान नागरिकों के मारे जाने की घटनाओं से चिंतित है और वह दोनों पक्षों से समस्या के शांतिपूर्ण निपटारे की अपील करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 09:20

comments powered by Disqus