Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 16:59
सिरते : लीबिया की नयी सरकार के समर्थक लड़ाकों ने मंगलवार को मुअम्मर गद्दाफी के गृहनगर सिरते में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया। नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) के लड़ाकों ने पुलिस मुख्यालय पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद वाहनों के हॉर्न बजाकर और हवा में गोली चलाकर जश्न मनाया। जश्न के बीच एक लड़ाके ने दुर्घटनावश खुद को गोली मार ली।
दूसरी ओर एक अन्य शहर बनी वलीद में भी एनटीसी लड़ाके नए सिरे से आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। बनी वलीद में गद्दाफी समर्थकों का कब्जा अब भी बना हुआ है। बीते कई दिनों से गद्दाफी के गृहनगर सिरते में भीषण संघर्ष चल रहा है। सिरते के मध्य हिस्से में पहुंचने के बाद एनटीसी समर्थक लड़ाके अब और चौकसी बरत रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 22:29