Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 14:06
वाशिंगटन : अमेरिका ने लीबिया के बेनगाजी में 11 सितंबर को अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले को तत्काल आतंकी हमला करार देने से इनकार किया है। उसने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले वह जांच पूरी होने का इंतजार करेगा। बेनगाजी में हुए इस हमले में एक राजदूत सहित चार अमेरिकी मारे गए थे।
वाशिंगटन अब तक कहता रहा है कि प्रदर्शन अमेरिका में बने कथित इस्लाम विरोधी वीडियो का परिणाम था, जबकि कुछ अमेरिकी सांसदों ने कहा है कि हमले के पीछे अलकायदा का हाथ है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें पर्याप्त जानकारी है। हम लगातार आकलन रहे हैं। उन्होंने (संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सुसन राइस) हमें प्रारंभिक आकलन दिया। अब हम पूर्ण जांच करने जा रहे हैं और तब हम इन चीजों पर प्रकाश डालने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि एफबीआई और लीबिया सरकार अलग अलग जांच कर रही हैं तथा मामले में पारस्परिक सहयोग भी कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:06