Last Updated: Wednesday, August 31, 2011, 03:19

लीबिया के नेता मुअम्मार गद्दाफी फरार हैं. उनकी राजधानी और गृहनगर विद्रोहियों के कब्जे में हैं.
विद्रोहियों और सरकार के पास बड़ी चुनौती है गद्दाफी को पकड़ना क्योंकि फरार तानाशाह छुपकर बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं या अलगाववाद को प्रेरित कर सकते हैं जिनसे निपटने में सालो लग सकते हैं.
ओबामा प्रशासन ने कहा है कि उन्हें इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि गद्दाफी ने देश छोड़ दिया है.
इराकी शासक सद्दाम हुसैन को 2003 में खोजने में भी अमेरिकी बल को महीनों लगे थे. माना जा रहा है कि गद्दाफी को ढूंढने में खुफिया जानकारियों की भूमिका अहम होगी.
लीबिया के एक व्यापारी ने गद्दाफी के लिए 20 लाख अमेरिकी डॉलर का ईनाम रखा है.
First Published: Wednesday, August 31, 2011, 08:49