लुसियाना में इसाक चक्रवात ने कहर बरपाया

लुसियाना में इसाक चक्रवात ने कहर बरपाया

लुसियाना में इसाक चक्रवात ने कहर बरपायाह्यूस्टन : अमेरिका के लुसियाना राज्य में इसाक चक्रवात का कहर टूटा जिसके कारण तेज हवाएं चलीं, मूसलाधार बारिश हुई और बेहद महंगी बाढ़ सुरक्षा प्रणाली के पहले परीक्षण का समय आ गया। वर्ष 2005 में लुसियाना में कैटरीना चक्रवात के कारण 18,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

कल इसाक ने उष्ण कटिबंधीय तूफान से अधिक प्रचंड हो कर चक्रवात की पहली श्रेणी का रूप ले लिया। इसकी वजह से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और मूसलाधार बारिश हुई। कई निचले इलाकों में पानी भर गया।

बहरहाल, इसाक का प्रभाव उतना अधिक नहीं था जितना पहले सोचा गया था। लेकिन इसका खतरा अभी भी बना हुआ है। लुसियाना में अक्सर बाढ़ आ जाती है और यहां के निचले इलाकों में पानी भर जाता है। समाचार पत्रों की खबरों में कहा गया है कि चक्रवात की वजह से बिजली गुल हो गई और 170,000 से अधिक लोग बिजली के बिना परेशान हो गए।

लुसियाना के भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिन्दल चक्रवात की वजह से उत्पन्न हालात से निपटने की तैयारियों पर ध्यान देने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की एक बैठक में नहीं गए। ‘यूएस नेशनल हैरिकेन सेंटर’ ने कहा है कि उत्तरी खाड़ी तट पर ‘खतरनाक तूफान’ आ रहा है। पहली श्रेणी का इसाक चक्रवात आने के तत्काल बाद सेंटर ने कहा कि लुइसियाना, मिसीसिपी और फ्लोरिडा में पहले ही तूफान आने की खबर मिली है।


बचाव अभियान के लिए संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी और नेशनल गार्ड के 4,100 से अधिक जवान सक्रिय हैं। लुसियाना नेशनल गार्ड ने 48 नौका दल और 13 संचार दल तैनात किए हैं। तट रक्षक ने बैटॅन रफ़ से मैक्सिको की खाड़ी तक मिसीसिपी नदी को बंद कर दिया है। न्यू ऑर्लियन्स बंदरगाह पर मालवाहक टर्मिनल बंद कर दिए गए हैं। लुइसियाना और मिसीसिपी में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। प्रशासन को आपदा राहत में सहयोग करने और आपात संघीय कोष के तहत धन की मांग करने की अनुमति दे दी गई है।

जिंदल ने भी स्थिति से निपटने के लिए कई आदेश दिए हैं। इनमें एक आदेश आपात स्थिति में गैर सरकारी कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए सरकारी वाहनों का प्रयोग किया जाना भी है। भारतीय अमेरिकी नेता ने कहा कि राज्य में अब वर्ष 2005 की तुलना में अधिक अच्छी तैयारी है। वर्ष 2005 में यहां कैटरीना तूफान आया था।

जिंदल ने कहा, हमने पुराने अनुभवों से सीखा है कि इंतजार नहीं किया जा सकता और आपको संघीय नौकरशाही को आगे करना ही होगा। हम मानते हैं कि तत्काल कार्रवाई बहुत महत्वपूर्ण है और अपने लोगों तथा अपनी संपत्ति बचाने के लिए वह सब किया जाए जो हम कर सकते हैं।’’ एक दिन पहले ही जिंदल ने इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक पत्र लिखा था।

बाढ़ सुरक्षा प्रणाली को चक्रवात के दर्जे के मुताबिक उन्नत करने के कुछ ही देर बाद संघीय अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि समुद्र में तूफान उठेगा, तेज बारिश होगी तथा तटीय हिस्सों और अंतरदेशीय भागों में बाढ़ आ जाएगी। इस तूफान की वजह से हैती और डोमिनिकन रिपब्लिक में 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

बाढ़ सुरक्षा प्रणाली को तैयार करने में 14.5 अरब डॉलर का खर्च आया है और इसका निर्माण ‘‘आर्मी कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स’’ ने किया है। इसी एजेंसी ने वर्ष 2005 में भी एक सुरक्षा प्रणाली तैयार की थी लेकिन वह कैटरीना तूफान के आने पर नाकाम साबित हुई थी। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। तटीय राज्य की जेलों में बंद कैदियों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 10:57

comments powered by Disqus