Last Updated: Friday, November 23, 2012, 13:05
लंदन: ब्रिटेन की पुलिस ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केएस. बरार पर हमला मामले में एक महिला सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया है । बरार 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के नायक थे ।
निजी काम से लंदन आए 78 वर्षी बरार पर 30 सितम्बर को मध्य लंदन में तब हमला किया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ होटल से लौट रहे थे । हमले में उनके गर्दन और गाल पर जख्म आए थे ।
पश्चिम लंदन में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को हत्या और गंभीर रूप से जख्मी करने के षड्यंत्र में बुधवार को गिरफ्तार किया गया जबकि हमलावर का सहयोग करने के संदेह में 55 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया ।
व्यक्ति को मध्य लंदन के एक थाने में पुलिस हिरासत में रखा गया है । महिला को अगली सुनवाई पर उपस्थित होने की शर्त पर जमानत दे दी गई है ।
वूलवरहैम्पटन के बरजिंदर सिंह सांघा (33) और बर्मिंघम के मनदीप सिंह संधू (34) को पहले ही बरार को गंभीर रूप से जख्मी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है । दोनों को आठ अक्तूबर को वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था ।
सांघा पर बरार की पत्नी मीना पर हमला करने का भी आरोप है । सुनवाई की अगली तारीख सात दिसम्बर को भारतीय मूल के दो लोगों को ब्रिटेन की अदालत में पेश होना है ।
मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि वे दोष स्वीकार करते हैं या नहीं, यह उसी दिन पता चलेगा । हमले के बाद बरार ने कहा था कि 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में उनकी भूमिका के लिए खालिस्तान समर्थक तत्वों ने उनकी हत्या का प्रयास किया । (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 13:05