`लेबनान में 6 लाख से अधिक सीरियाई शरणार्थी`

`लेबनान में 6 लाख से अधिक सीरियाई शरणार्थी`

बेरूत : लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 6,25,000 से अधिक हो गई है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यूएनएचआरसी ने बताया कि लेबनान स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ 13,000 और सीरियाई शरणार्थियों के पंजीकरण के बाद यहां इनकी संख्या 5,30,000 से ज्यादा हो गई है।

अभी भी 95,000 लोग अपनी पंजीकरण प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय दानदाता देशों से सीरियाई शरणार्थियों की मेजबानी का भार वहन करने में उसकी मदद करने की अपील की है, जिनकी संख्या साल के अंत तक 10 लाख तक पहुंच जाने की संभावना है।

यूएनएचआरसी प्रमुख एंटोनियो गुतेरेस ने बताया कि पिछले महीने लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या इसकी जनसंख्या का 25 फीसदी आंकड़ा पार कर चुकी है और इससे लेबनान की सरकार और वहां के लोगों पर काफी बोझ बढ़ गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 10:18

comments powered by Disqus