लैंगिक समानता के मुद्दे पर भारतीय महिलाओं की उम्मीदें पूरी हों : लोगार्द

लैंगिक समानता के मुद्दे पर भारतीय महिलाओं की उम्मीदें पूरी हों : लोगार्द

लैंगिक समानता के मुद्दे पर भारतीय महिलाओं की उम्मीदें पूरी हों : लोगार्ददावोस : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष प्रमुख क्रिस्टीन लोगार्द ने विश्व आर्थिक मंच में अपने भाषण के दौरान दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड का जिक्र किया। उन्होंने मामले का हवाला देते हुए कहा कि लैंगिक समानता के मुद्दे पर भारतीय महिलाओं की उम्मीदें पूरी की जानी चाहिए।

लोगार्द ने पाकिस्तानी पीड़ित मलाला युसूफजई को भी याद किया और कहा, ‘मैं (विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक को संबोधित करने के) कि इस पल को पाकिस्तान की बेटी मलाला और भारत में एक अन्य बेटी (दिल्ली गैंगरेप मामला) को समर्पित करती हूं।’ उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता के मुद्दे पर भारतीय महिलाओं की उम्मीदें पूरी की जानी चाहिए।

लोगार्द ने कहा, ‘लेकिन आप पूछेंगे कि इन सब बातों का अर्थव्यवस्था से भला क्या लेना-देना है? अर्थव्यवस्था से और समानता व समृद्धि लाने से इसका संबंध है। किसी भी नीति निर्माता ने इस बात को पर्याप्त महत्व नहीं दिया है कि आय के वितरण में ज्यादा समानता से महिलाओं को लाभ होगा। लैंगिक असमानता भी महत्वपूर्ण मसला है और नीति निर्माताओं ने इन दोनों ही मसलों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया। असल बात यह है कि जब किसी देश की महिलाएं बेहतर प्रदर्शन करती हैं तब देश भी बेहतर करता है और नीति निर्माताओं को यह बात समझनी चाहिए।’

बीते 16 दिसंबर को 23 वर्षीय छात्रा के साथ निर्मम तरीके से चलती बस में बलात्कार ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस मामले के सामने आने के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुए। बाद में पीड़िता की मौत सिंगापुर के अस्पताल में हो गई। अक्तूबर के शुरूआत में पाकिस्तानी किशोरी कार्यकर्ता मलाला तालिबानी आतंकियों का निशाना बनी। लड़कियों की शिक्षा के लिए अभियान चलाने की वजह से उसके सिर में गोली मार दी गई और उसे अपने इलाज के लिए ब्रिटेन जाना पड़ा।

लोगार्द ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ने की जरूरत पर भी जोर दिया और कहा, ‘अगर जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में हम कोई कदम नहीं उठाते तो हमारी भावी पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।’ लोगार्द ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल सहन नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक संकट से निपटने के लिए जवाबदेही का भाव भी होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 17:18

comments powered by Disqus