Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 17:01
शिकागो : भारतीय मूल के कारोबारी उरोज खान की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। गौरतलब है कि 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीतने के बाद पिछले साल उनकी मृत्यु हो गई थी। एक मेडिकल जांचकर्ता ने कहा है कि उनके शरीर में सायनाइड का कोई सुराग नहीं पाया गया क्योंकि यह तेजी से घुल गया था।
कुक काउंटी के मेडिकल जांचकर्ता डॉ. स्टीफन सीना ने कल संवाददाताओं से कहा कि शव परीक्षण में इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि शव परीक्षण से ऐसी किसी नयी चीज का खुलासा नहीं हुआ है जो उनकी मौत की गुत्थी को सुलझाने में मददगार हो सके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 17:01