Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 21:04

काठमांडू : संविधान लागू नहीं करवा पाने के कारण संसद की आलोचना करते हुए नेपाल के अपदस्थ नरेश ज्ञानेन्द्र शाह ने शनिवार को कहा कि लोग यदि चाहें तो देश में राजशाही लौट सकती है।
काठमांडो के बाहरी क्षेत्र महाराजगंज में स्थित अपने आवास निर्मल निवास पर अपने 66वें जन्मदिन के अवसर पर एकत्र हजारों समर्थकों और वफादारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यदि नेपाली लोगों की इच्छा हुई तो राजशाही लौट सकती है।
शाह ने कहा कि संविधान नहीं दे पाने के कारण संविधान परिषद की विफलता के चलते देश को परेशानी झेलनी पड़ी है।
उनके आवास पर उनका जन्मदिन मनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 2500 लोग जमा थे जिनमें उनके परिजन, प्रशंसक और वफादार शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 21:04