Last Updated: Wednesday, August 10, 2011, 06:46
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन मध्य पश्चिम राज्यों का बस से दौरा करेंगे. इस बारे में उनके सहयोगी का कहना है कि इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था संबंधी संदेश को फैलाना है. व्हाइट हाउस ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति, अर्थव्यवस्था के विकास, मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने और देश के विभिन्न समुदायों के लोगों को सीधे रोजगार देने के उपायों पर चर्चा करेंगे और अमेरिका के लोगों की बात सुनेंगे. ओबामा 15 अगस्त से मध्य पश्चिम क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे जो 17 अगस्त को समाप्त होगा.अमेरिका के मध्य पश्चिम राज्यों की यात्रा के क्रम में उनका पड़ाव दक्षिणी मिनेसोटा, उत्तरपूर्व आयोबा और पश्चिमी इलीनोइस में होगा. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति देश का दौरा करने के बारे में काफी उत्साहित हैं. मध्य पश्चिम में अमेरिकियों की बातों को सुनने और उनकी स्थानीय अर्थव्यवस्था की स्थिति जानने के साथ वॉशिंगटन आर्थिक विकास, रोजगार सृजन आदि के बारे में क्या कर सकता है और उसे क्या करना चाहिए. इन सभी विषयों पर वह लोगों की राय जानेंगे। उन्होंने कहा कि यह दौरा (अमेरिकी राष्ट्रपति का) इन्हीं विषयों के बारे में होगा. गौरतलब है कि ओबामा उस समय लोगों से सीधा सम्पर्क साधने जा रहे हैं जब उनकी लोकप्रियता अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है और स्टैंडर्ड एंड पूअर ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एएए से घटा कर एए प्लस कर दी है.
First Published: Wednesday, August 10, 2011, 12:16