लोधी को हटाना ‘राष्ट्रहित’ में : गिलानी - Zee News हिंदी

लोधी को हटाना ‘राष्ट्रहित’ में : गिलानी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने पूर्व रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) खालिद नईम लोधी के इस दावे को खारिज कर दिया है कि उन्हें कदाचार के आरोप में बिना सुने ही पद से हटा दिया गया। सरकार ने कहा कि लोधी को ‘राष्ट्रीय हित’ में पद से हटाया गया है।

 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के नजदीकी माने जाने वाले लोधी को गत बुधवार को पद से हटा दिया था। उन्होंने लोधी को रक्षा मंत्री की मंजूरी लिए बिना सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करने के लिए पद से हटाया। गिलानी ने कदाचार के आरोप लगाए और कहा कि उनके कदमों ने सरकारी संस्थाओं के बीच गलतफहमी पैदा की। लोदी ने स्वयं को पद से हटाए जाने पर यह कहते हुए सवाल खड़ा किया था कि कोई जांच नहीं की गई और न ही उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने का मौका दिया गया।

 

हालांकि स्थापना प्रभाग के प्रवक्ता ने कहा कि लोधी ने सुप्रीम कोर्ट में पत्र रक्षा मंत्री की मंजूरी लिए बिना ही भेज दिए। ऐसे मामले में रक्षा मंत्री की मंजूरी अनिवार्य है। प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा मंत्री ने लोधी से ‘कानूनी प्रावधान का पालन नहीं’ करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा था। लोधी ने अपने जवाब में कहा कि वह इस कार्य में नए हैं इसलिए उन्हें नियमों का जानकारी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 16:23

comments powered by Disqus