Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 15:40

लंदन : राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद निकोलस सरकोजी आने वाले समय में राजनीति छोड़ देंगे। सरकोजी पेरिस स्थित विधिक कम्पनी में अपने पुराने पेशे वकालत को अपनाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' के मुताबिक सरकोजी (57) राष्ट्रपति भवन इलिसी पैलेस से बाहर आने के लिए अगले सप्ताह होने वाले सत्ता के आधिकारिक हस्तांतरण तक इंतजार करना नहीं चाहते।
समाचार पत्र के मुताबिक, यदि मेरी चलती तो मैं कल ही यहां से चला गया होता। सरकोजी सत्ता का हस्तांतरण समाजवादी नेता फ्रैंकोइस होलांद को सौंपने के बाद अपनी पत्नी कार्ला ब्रूनी के दक्षिण फ्रांस स्थित आवास में पहले छुट्टियां बिताएंगे। इसके बाद उम्मीद है कि वह पेरिस में अपनी पुरानी कम्पनी से जुड़ेंगे। यह कम्पनी सम्पत्ति कानून से जुड़ी सेवाएं देती है।
सरकोजी के एक निकट मित्र एवं राजनीतिक सलाहकार फ्रैंक लोउविएर ने समाचार पत्र 'ले पारिजेन' को बताया कि सरकोजी एक वकील हैं और वह अपनी विधिक कंपनी में वापस आएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 21:10