Last Updated: Saturday, December 31, 2011, 07:43
इस्लामाबाद: उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली क्षेत्र में सुरक्षाबलों के एक काफिले को निशाना बनाकर शनिवार को किए गए बम विस्फोट में पाकिस्तान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
टीवी चैनलों ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगते उत्तरी वजीरिस्तान के दाता खेल क्षेत्र में सड़क किनारे किया गया।
उन्होंने कहा कि हमले में एक सैनिक मारा गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। काफिला जैसे ही क्षेत्र से गुजरा रिमोट कंट्रोल से आईईडी को उड़ा दिया गया।
हमले के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है और इसे लगाने वालों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया है। अब तक किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
उत्तरी वजीरिस्तान में सरकार ने हाफिज गुल बहादुर की अगुवाई वाले तालिबानी समूह से शांति समझौता किया है। इसके मुताबिक दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला नहीं करेंगे।
सुरक्षा बलों ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में कुछ अलग आतंकवादी समूह हैं जो सुरक्षा बलों पर हमला करते रहते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 31, 2011, 13:17