वनातू में 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप - Zee News हिंदी

वनातू में 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

सिडनी : वनातू और न्यू क्लेडोनिया लायलेटी आयलैंड के समीप शुक्रवार को दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी ज्योलोजिकल सर्वे ने बताया कि 36 किलोमीटर की गहराई पर भारतीय समायानुसार दोपहर 12.39 बजे आए भूकंप का केन्द्र न्यू क्लेडोनिया फ्रांसीसी क्षेत्र में इसानगेल के उत्तर पूर्व में 60 किलोमीटर और ताडीन के उत्तर पूर्व में 324 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था।

 

पेसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप के चलते सुनामी का कोई खतरा नहीं है। सेंटर ने हालांकि बताया कि इतनी अधिक तीव्रता वाले भूकंप के कारण अक्सर स्थानीय स्तर पर सुनामी पैदा हो सकती है जो भूकंप के केन्द्र से सैकड़ों किलोमीटर के भीतर तटीय इलाकों में विनाशकारी हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 9, 2012, 16:38

comments powered by Disqus