Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 09:25

सिडनी : दक्षिण प्रशांत द्वीप वनुआतु में आज रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि, किसी तरह का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक राजधानी पोर्ट विला से 500 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे भूकंप आया। इसका केंद्र 35 किलोमीटर गहराई में था। गौरतलब है कि वनुआतु ‘पैसफिक रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आता है और टेक्टोनिक प्लेटों के खिसकने के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 09:25