Last Updated: Monday, February 11, 2013, 19:06

पेशावर : पाकिस्तानी तालिबान ने देश के लोकप्रिय बाजार के दुकानदारों को ‘अश्लील फिल्में और वयाग्रा जैसी दवाएं न बेचने’ की चेतावनी दी है।
दुकानदारों ने बताया कि पेशावर के निकट कारखानों बाजार में जब शनिवार की सुबह उन लोगों ने दुकानें खोलीं तो उन्हें तालिबान की हस्तलिखित चेतावनी मिली।
तहरीक-ए-तालिबान खबर के नाम से बांटे गए पर्चे में लिखा है, ‘यौन उन्मादक दवाएं और अश्लील फिल्में बेचना शरिया के खिलाफ है।’ उसमें लिखा है,‘इसके व्यापार में लगे सभी लोगों को इसकी खरीद फरोख्त छोड़कर वैध व्यापार करने या फिर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।’
प्रत्यदर्शियों के मुताबिक कारखानों बाजार में दर्जनों दुकानों पर ब्लू फिल्में और वयाग्रा जैसी दवाएं खुले आम बेची जाती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 19:06