`वर्ष 2011 में तालिबान ने जुटाए 40 करोड़ डॉलर`

`वर्ष 2011 में तालिबान ने जुटाए 40 करोड़ डॉलर`

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने पिछले साल करीब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि जुटाई है। यह राशि अफीम की खेती पर कर लगा कर, मादक पदार्थों का व्यापार करने वालों और निर्माण कंपनियों से की गई जबरन धन वसूली के जरिये जुटाई गई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपी गयी रिपोर्ट में प्रतिबंध विशेषज्ञों के एक दल का कहना है कि मार्च 2012 को खत्म हुए वर्ष में तालिबान ने 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। इस रकम में से 27.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर तालिबान के पास पहुंचे जबकि 125 अमेरिकी डॉलर स्थानीय स्तर पर खर्च हो गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस राशि का मुख्य स्रोत चंदा और जबरन धन वसूली है। साथ ही कहा गया है, ‘मादक पदार्थ बनाने और व्यापार करने वाली कंपनियां, निर्माण कंपनियां, ट्रक, मोबाइल फोन सेवा प्रदाता, खनन की देश भर में फैली कंपनिया और विकास परियोजनायें से जुटाया गया राजस्व तालिबान वित्तीय आयोग के पास पहुंचता है।’ इसके अलावा तालिबान कर के जरिए भी पैसा वसूलता है जिसमें संपत्ति पर ढाई प्रतिशत और अफीम की खेती से 10 प्रतिशत कर शामिल है। तालिबान पानी, बिजली और अन्य सेवाओं पर भी कर वसूलता है तथा स्थानीय प्रशासन की तरह भूमिका निभाता है।

रिपोर्ट में अफगान अधिकारियों ने कहा है कि अफीम के व्यापार से 2011-12 में तालिबान ने 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि अफीम के व्यापार से कमाया धन इसके उत्पादक प्रांतों हेलमंद, कंधार और उरुजगन में उग्रवाद को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए काफी है। लेकिन इससे तालिबान की उग्रवाद संबंधी गतिविधियों के लिए जरूरत पूरी नहीं होती। कुछ इलाकों में तालिबान स्थानीय दुकानदारों से 10 प्रतिशत कर वसूलता है।

नाटो के नेतृत्व में काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के अनुसार, तालिबान की 10 करोड़ डॉलर से 15 करोड़ डॉलर की कमाई वर्ष 2011 में हमलों को अंजाम देने में काम आयी। साथ ही वर्ष 2006 से तालिबान ने कमाई से कई हमलों को अंजाम दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान विदेशी विकास निधियों से भी रकम की उगाही करता है। आईएसएएफ के वित्तीय कार्यबल के आंकड़ों के अनुसार, तालिबान ने एक अफगान कंपनी को मिले 2.16 अरब डालर के अमेरिकी ठेके से तीन साल के दौरान 36 करोड़ डालर की कमाई की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 20:57

comments powered by Disqus