Last Updated: Monday, January 14, 2013, 21:08
इस्लामाबाद : भारत ने आज एलान किया कि आगामी 15 जनवरी से वाघा सीमा पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वीजा जारी किया जाएगा। बीते साल दोनों देशों के बीच वीजा नियमों को लेकर एक महत्वपूर्ण करार किया गया था।
वीजा मुहैया कराने की यह सुविधा किसी दूसरे आव्रजन अथवा सीमा स्थल पर उपलब्ध नहीं होगी। वाघा से भारत में दाखिल होने वाले पाकिस्तानी वरिष्ठ नागरिकों को एकल प्रवेश वीजा 45 दिनों के लिए दिया जाएगा।
इस वीजा को हासिल करने वाला व्यक्ति भारत के पांच स्थानों का दौरा कर सकेगा। ऐसे लोगों को पुलिस रिपोर्टिंग की भी जरूरत नहीं होगी, हालांकि आम तौर पर ज्यादातर पाकिस्तानी यात्रियों के लिए ऐसा करना अनिवार्य होता है।
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘नए द्विपक्षीय भारत पाकिस्तान वीजा करार-2012 के अमल में आने के साथ ही वाघा-अटारी आव्रजन चौकी पर पहुंचने पर वीजा का प्रावधान 15 जनवरी से लागू हो जाएगा।’’ वीजा सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मुहैया कराया जाएगा। वीजा पाने वाले पाकिस्तानी नागरिक जम्मू-कश्मीर, पंजाब केरल और कुछ अन्य इलाकों को छोड़कर भारत में किसी भी स्थान का दौरा कर सकेंगे। वीजा के लिए शुल्क 100 रुपये रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 21:08