वायरस की चपेट में अमेरिकी ड्रोन - Zee News हिंदी

वायरस की चपेट में अमेरिकी ड्रोन

लॉस एंजिलिस : पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यमन में अभियानों में शामिल अमेरिका के रिमोट कंट्रोल संचालित ड्रोन विमान कंप्यूटर वायरस की चपेट में आ गए हैं. नेटवर्क विशेषज्ञ इससे छुटकारा हासिल नहीं कर पा रहे हैं.

 

लॉस एंजिलिस टाइम्स ने अपनी खबर में कहा है कि वायरस ने नेवादा स्थित क्रीच एयर फोर्स के अड्डे को संक्रमित किया है जहां से इन विमानों को दुनियाभर में उड़ाया जाता है. मीडिया में आयी खबरों में कहा गया है कि अब तक इस वायरस ने ड्रोन के वैश्विक अभियानों को प्रभावित नहीं किया है और न ही गोपनीय जानकारियों को सार्वजनिक किया गया है. वायर्ड पत्रिका ने इस संक्रमण के बारे में दो सप्ताह पहले सबसे पहले जानकारी दी थी.

 

पत्रिका ने विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है, ‘वायरस हटाने के तमाम प्रयासों के बावजूद ड्रोन के कंप्यूटर सिस्टम पर मौजूद है. हम इसे लगातार हटा रहे हैं और यह हर बार लौट आता है.’ विशेषज्ञों को फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह किस हद तक फैल चुका है, लेकिन विदेश में जारी अभियानों पर फिलहाल इनका कोई असर नहीं पड़ा है. (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 8, 2011, 19:17

comments powered by Disqus