Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 22:14
तेहरान : ईरान ने रविवार को चेतावनी दी कि अमेरिका ने अगर उसके वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया तो वह कठोर कार्रवाई करेगा।
दस दिन पहले ही ईरानी युद्धक विमानों ने एक अमेरिकी ड्रोन पर गोलाबारी की थी।
आईएसएनए समाचार एजेंसी ने रिवोल्यूशनरी गॉर्ड्स के हवाई और अंतरिक्ष बल प्रमुख जनरल आमिर अली हदजीजादेह को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘हां, हमने गोलाबारी की और यह चेतावनी थी। अगर उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी।’
पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटल ने बृहस्पतिवार को कहा था कि ईरान के एसयू 25 फ्रॉगफुट लड़ाकू विमानों ने एक नवंबर को रोबोटिक ड्रोन पर गोलाबारी की लेकिन ड्रोन को कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी ड्रोन ईरानी वायु क्षेत्र में नहीं था। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने बलों की रक्षा के लिए तैयार है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 22:14