वार्ता को 15 भारतीय सांसद पाकिस्तान में - Zee News हिंदी

वार्ता को 15 भारतीय सांसद पाकिस्तान में

इस्लामाबाद : पाकिस्तान और भारत के सांसदों के बीच तीसरे दौर की वार्ता में भाग लेने के लिए विभिन्न दलों के 15 सदस्यों वाला भारतीय सांसदों का एक शिष्टमंडल पाकिस्तान पहुंचा है।

 

ऑनलाइन समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, दो दिवसीय वार्ता 17 और 18 जनवरी को इस्लामाबाद में होगी, जिसमें दोनों पक्षों के संसद सदस्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक एवं आर्थिक सम्बंधों पर बातचीत करेंगे।
दूसरे दौर की वार्ता पिछले वर्ष जनवरी में इस्लामाबाद और अगस्त में नई दिल्ली में हुई थी।

 

भारतीय शिष्टमंडल में राज्यसभा सदस्य मणिशंकर अय्यर, डेरेक ओ ब्रीन, नंद किशोर सिंह, नरेश गुजराल, पी. राजीव, राजनीति प्रसाद और डी. राजा शामिल हैं। शिष्टमंडल में लोकसभा से यशवंत सिन्हा, असादुद्दीन ओवैसी, बैजयंत जय पांडा, दीपेंद्र हुड्डा, हमदुल्ला सईद, शाहनवाज हुसैन, शत्रुघ्न सिन्हा, सुप्रिया सुले और भर्तृहरि महताब शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 09:13

comments powered by Disqus