Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 09:15
बीजिंग : चीन ने उत्तर कोरिया की समस्या का समाधान बातचीत के जरिये करने पर बल दिया है। उत्तर कोरिया के विफल उपग्रह प्रक्षेपण की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अलोचना किए जाने के बाद चीन ने कहा कि इसे लेकर अधिक बातचीत व विमर्श किए जाने की आवश्यकता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लीयु वीमिन ने उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच फरवरी में हुई वार्ता को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह साबित हो चुका है कि बातचीत व सलाह-मशविरा ही समस्याओं के समाधान का सही तरीका है।
चीन का यह बयान उत्तर कोरिया के 13 अप्रैल के विफल उपग्रह प्रक्षेपण को सुरक्षा परिषद द्वारा 'सुरक्षा के लिए गम्भीर चिंता का कारण' बताते हुए एक अध्यक्षीय बयान जारी किए जाने के बाद आया है, जिसमें प्योंगयांग से सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को पूरी तरह अपनाने की बात भी कही गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 14:45