'वाल स्ट्रीट’ प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत - Zee News हिंदी

'वाल स्ट्रीट’ प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत

न्यूयॉर्क : ‘ऑक्यूपाई वाल स्ट्रीट’ आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर न्यूयॉर्क में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत हो गई। कार्यकर्ता इस आंदोलन के जनक पार्क पर फिर से कब्जा करने के प्रयास के समय पुलिस से भिड़ गये।

 

वामपंथी फिल्मनिर्माता माइकल मूरे भी इन 600 लोगों के समूह में शामिल हुए और उन्होंने कल जुकोट्टी पार्क में नारे लगाए, ‘पूरे दिन, पूरे सप्ताह, वाल स्ट्रीट पर कब्जा करो।’ शाम को शुरू हुई रैली में एकत्रित हुए लोग देर रात तक वहां रूकने की तैयारी में थे। मध्यरात्रि से ठीक पहले प्रदर्शनकारियों ने पार्क में आश्रय स्थापित करने पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों को तोड़ते हुए अस्थायी तंबू लगा लिये।

 

इसी दौरान पुलिस भीड़ के बीच घुस आई और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने लगी जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने कहा कि इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने ‘वाल स्ट्रीट’ के पास रैली निकाली जिससे कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में जुकोट्टी पार्क आंदोलन का केन्द्र बना था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 15:12

comments powered by Disqus