वाशिंगटन में 62 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

वाशिंगटन में 62 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

वाशिंगटन : सत्ता के गलियारों में अमेरिकी उद्योग जगत के हितों के लिए लामबंदी करने वाले लॉबिस्टों को निशाना बना रहे 62 ऑक्यूपाई वॉल स्ट्रीट समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

बारिश में डटे 1000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राजधानी के प्रभावशाली और आकर्षक उद्योग की धुरी के-स्ट्रीट में कई दुकानों को बंद कराया। प्रदर्शनकारी में ज्यादातर मजदूर संघ के कार्यकर्ता थे।

 

बारिश से भीगी के-स्ट्रीट की सड़कों पर जब कई सारे प्रदर्शनकारी बैठ गए तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया और सार्वजनिक रास्ते को बाधित करने के लिए गिरफ्तार करने की चेतावनी दी, लेकिन वे तब भी नहीं हटे। वाशिंगटन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 16:14

comments powered by Disqus