Last Updated: Friday, April 13, 2012, 13:02
इस्लामाबाद : अमेरिका के साथ मुश्किल दौर से गुजर रहे रिश्तों को लेकर नए दिशा-निर्देश को मंजूरी देते हुए पाकिस्तानी संसद ने सरकार से कहा है कि वह भारत की तरह वाशिंगटन के साथ असैन्य परमाणु करार करने का प्रयास करे। बीती रात नेशनल एसेंबली और सीनेट की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि पाकिस्तानी सरकार को अमेरिका और अन्य देशों के साथ असैन्य परमाणु करार की कोशिश करनी चाहिए।
राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति की ओर से इस प्रस्ताव में अमेरिका के साथ रिश्ते एवं पूरी विदेश नीति के संदर्भ में 14 सिफारिशें की गई है। इसमें कहा गया है कि भारत के साथ वार्ता के संदर्भ में पाकिस्तान को अपने सैद्धांतिक विचारों से समझौता नहीं करना चाहिए।
पाकिस्तानी संसद की ओर से पारित प्रस्ताव में ज्यादातर सिफारिशें अमेरिका, नाटो और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के साथ रिश्तों पर केंद्रित है। कुछ बिंदुओं में भारत के साथ रिश्ते और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर सिफारिशें की गई हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 18:32