Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 09:42
लॉस एंजिलिस: ‘टाइटैनिक’ फिल्म में केट विंसलेट द्वारा पहनी गयी लाल रंग की ड्रेस हॉलीवुड की एक नीलामी में 330,000 अमेरिकी डॉलर में बिकी। इस फिल्म में विंसलेट ने रोज डेविट बुकटेर की भूमिका निभायी थी।
हॉलीवुड रिपोर्टर की खबरों के मुताबिक, इस सप्ताहंत में आयोजित की गयी ‘ड्रामा एक्शन, रोमांस-द हॉलीवुड ऑक्शन’ में बड़ी-बड़ी बोलियां लगायी गयी।
विंसलेट के बेहतरीन लाल रंग के परिधान को डेबोराह एल स्कॉट ने डिजाइन किया था और इसे तैयार करने में 1,000 घंटे से अधिक समय लगा था। फिल्म में विंसलेट ने रोज की भूमिका में यह परिधान उस समय पहना था जब वह टाइटैनिक जहाज पर पहली बार जैक से मिली थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 09:42