Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 11:01

लंदन : विकिलीक्स ने कहा है कि उसकी साइट के लिए मिलने वाले अनुदान पर वीजा और मास्टर कार्ड द्वारा लगाई गई वित्तीय रोक के खिलाफ आइसलैंड की सुप्रीम कोर्ट में उसे जीत मिल गई है।
वीजा और मास्टर कार्ड सहित करीब आधा दर्जन अमेरिकी वित्तीय कंपनियों ने वर्ष 2010 के अंत में विकिलीक्स द्वारा अमेरिकी विदेश विभाग के करीब 2,50,000 केबल जारी करने के फैसले के बाद उसके खिलाफ यह कदम उठाया था। विकिलीक्स ने दावा किया है कि वित्तीय रोक से राजस्व में 95 फीसदी की कमी आई है।
विकिलीक्स ने कल दावा किया कि आइसलैंड सुप्रीम कोर्ट ने एक जिला अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। अदालत के मुताबिक मास्टर कार्ड के स्थानीय साझेदार वेलिटर ने विकिलीक्स की भुगतान प्रणाली डाटासेल के साथ अपने अनुबंध को अवैध तरीके से रद्द किया था।
अदालत ने चेतावनी दी कि वेलिटर यदि 15 दिनों के अंदर विकिलीक्स के लिए भुगतान प्रणाली को फिर से शुरू नहीं करता है तो उस पर रोजाना 6, 824 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा। विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने इस फैसले को वाक् स्वतंत्रता के लिए जीत बताया है। उन्होंने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 11:01