Last Updated: Friday, October 26, 2012, 00:05

लंदन : जुलियन असांजे की वेबसाइट विकीलीक्स ने आज से फिर अमेरिका के रक्षा विभाग के 100 से ज्यादा दस्तावेजों को प्रकाशित करना आरंभ कर दिया है। इन दस्तावेजों में ग्वातानामो बे में कैदियों के साथ व्यवहार के लिए बना पहला कानून भी शामिल है।
वेबसाइट के इस नए खुलासे के दौरान असांजे अभी भी लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में छुपे हुए हैं। इक्वाडोर का कहना है कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ रही है। असांजे यौन शोषण के मुकदमे के लिए स्वीडन प्रत्यर्पण से बचने के लिए यहां शरण लिए हुए हैं।
असांजे ने एक बयान में कहा है कि ये नए दस्तोवज 11 सितंबर 2011 में अमेरिका में हुए हमलों के बाद इराक के सैन्य हिरासत शिविरों के बारे में और क्यूबा स्थित ग्वातानामो बे नौसेना शिविर के बारे में खुलासा करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 23:07