Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 04:44
लीमा (पेरू) : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने उन रिपोर्टों को बकवास करार दिया है जिनमें कहा गया था कि उनके संगठन के कार्यकर्ता विकीलीक्स को छोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘आकुपाई वॉल स्ट्रीट’ अभियान को प्रेरित करने में उनके संगठन की अहम भूमिका रही है।
पेरू में आयोजित अंतर अमेरिकी प्रेस संघ की बैठक को संबोधित करते हुए असांजे ने कहा कि विकीलीक्स की इस समय सबसे बड़ी दिक्कत क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा इसके परिचालन के लिए आर्थिक योगदान का खत्म हो जाना है। उन्होंने बताया कि उनके संगठन ने अपने स्टाफ में कोई कटौती नहीं की है। साथ ही असांजे का कहना था कि विकीलीक्स पिछले 11 महीनों से अपनी जमा पूंजी पर निर्भर रह कर संचालन कर रहा है।
असांजे के अनुसार, विकीलीक्स को छोड़कर जाने वाला एकमात्र प्रवक्ता था जो जर्मनी का था। हांलाकि उन्होंने उसका नाम नहीं बताया। असांजे का कहना था कि इन दिनों फैल रहा आकुपाई वॉल स्ट्रीट आंदोलन जिसमें वैश्विक आर्थिक संकट के लिए पूंजीवादियों के लालच को दोषी माना जा रहा है, उसके पीछे कुछ हद तक विकीलीक्स के आंदोलनकारियों की ही प्रेरणा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 12:12