Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 08:41
क्वीतो: लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज का कहना है कि उनका पहला लक्ष्य अपनी वेबसाइट के सहयोगियों को अमेरिका के हर संभव हमलों से बचाना है ।
इक्वाडोर के आधिकारिक संवाद समिति को कल दिए एक साक्षात्कार में असांज ने कहा था कि वह सभी के खिलाफ अमेरिका के अभियान को बंद करवाने के लिए उसपर दबाव बनाने को लेकर आशान्वित हैं ।
असांज ने कहा, ‘हमारा मुख्य काम हमारे लोगों को अमेरिकी के किसी भी संभव हमले से बचा कर रखना है ।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 08:41