विकीलीक्स को बेमतलब परेशान करना बंद करे यूएस: असांज

विकीलीक्स को बेमतलब परेशान करना बंद करे यूएस: असांज

विकीलीक्स को बेमतलब परेशान करना बंद करे यूएस: असांजलंदन : जूलियन असांज ने अमेरिका से कहा कि वह विकीलीक्स को व्यर्थ में परेशान करना बंद करे। असांज अमेरिकी कागजातों को रहस्योद्घाटित करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक हैं। बीबीसी के अनुसार असांज ने इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने के बाद पहली बार अपने सार्वजनिक उद्बोधन में रविवार को ब्रैडले मैनिंग को रिहा करने की अपील की जिसपर विकीलीक्स के लिए कागजातों को लीक करने का आरोप है।

दूतावास की बालकनी से असांज ने राजनीतिक शरण देने के लिए इक्वाडोर के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। असांज के सामने स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने का खतरा है। स्वीडन में उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है।

असांज ने कहा, विकीलीक्स को धमकी मिली है और इससे हमारे सभी समाज की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं स्वास्थ्य खतरे में है। उन्होंने अमेरिका को उसके आधारभूत सिद्धांतों की याद दिलाते हुए प्रताड़ना बंद करने की मांग की।

उधर इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने असांज को स्वीडन से यह आश्वासन मिलने के बाद कि उन्हें किसी तीसरे देश प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा, सहयोग करने की अपील की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 23:04

comments powered by Disqus