Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 10:28
फोर्ट मेड (अमेरिका) : विकीलीक्स को अमेरिका के गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में पकड़े गए एक अमेरिकी सैनिक के खिलाफ लगे आरोपों को एक सैन्य न्यायाधीश ने खारिज करने से इनकार किया है।
अमेरिकी सैनिक ब्रैडले मैनिंग के वकीलों ने न्यायाधीश से कहा था कि उनके मुवक्किल के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया जाए क्योंकि वह बीते दो साल और नौ महीनों से जेल में बंद है। अभियोजन पक्ष के वकीलों ने दलील दी कि मामले में देरी तर्कसंगत है क्योंकि मामला बहुत जटिल है और इसमें बड़े पैमाने पर गोपनीय दस्तावेजों की बात है।
मैनिंग पर कुल 22 आरोप लगाए गए हैं जिनमें उसे अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है। उसके कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया जून में शुरू होनी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 10:28