Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 16:12

लंदन : महारानी विक्टोरिया के शोक के समय पहने जाने वाली पोशाक को ब्रिटेन में एक नीलामी में 6200 पौंड में नीलाम किया गया है। इस पोशाक को महारानी ने अपने पति राजकुमार अल्बर्ट के निधन पर पहना था।
काले रेशम से बनी इस पोशाक को एक हजार से दो हजार पौंड के बीच बेचे जाने का अनुमान था लेकिन इसके नीलामी की शुरूआत ही दो हजार पौंड से हुई और अंतत: 6200 पौंड में नीलाम हुई। डेलीमेल की खबर के मुताबिक, इस पोशाक के साथ एक काली हैट भी है। महारानी विक्टोरिया ने जून 1837 से जनवरी 1901 तक शासन किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 16:12