Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 15:44

वाशिंगटन : राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को हराकर लगातार दूसरी बार व्हाइट हाउस के लिए जीत दर्ज कराने के बाद बराक ओबामा ने शिकागो में कहा कि अमेरिका के लिए सर्वोत्तम आना अभी बाकी है। उन्होंने अमेरिकी जनता से वादा किया कि अब पूरी ताकत के साथ देश के हित में काम करेंगे। जनता के लिए कार्य करेंगे, सिर्फ राजनीति नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार बढ़ाएंगे और देश को किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होने देंगे।
ओबामा ने इस ऐतिहासिक चुनाव में भागीदारी निभाने के लिए प्रत्येक अमेरिकी को धन्यवाद दिया। शिकागो में खुशी मना रहे हजारों समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए ओबामा ने कहा कि हमारा हृदय कहता है कि अमेरिका के लिए सर्वोत्तम आना अभी बाकी है। ओबामा ने रोमनी और उनके साथी उम्मीदवार पॉल रायन को, कड़ी टक्कर देने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भले ही हमने कांटे की लड़ाई लड़ी है, लेकिन हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हम इस देश का बहुत ख्याल रखते हैं।
अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति व कुशल वक्ता ओबामा (51) ने अपने विजय वक्तव्य में कहा कि वह आने वाले सप्ताहों में रोमनी को साथ लेकर देश को आगे ले जाने को उत्सुक हैं। ओबामा ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष कहा कि मैं उस प्रत्येक अमेरिकी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने इस चुनाव में हिस्सा लिया।
ओबामा ने कहा कि चाहे आपने पहली बार वोट दिया हो या लम्बे समय तक पंक्ति में इंतजार किया हो, चाहे आपको फुटपाथ पर चलना पड़ा हो, चाहे आपने ओबामा का प्रतीक लिया हो या रोमनी का, आपने अपनी एक अहमियत बताई है। ओबामा ने कहा कि देश आपके कारण आगे बढ़ रहा है क्योंकि आपने उस भावना को दृढ़ बनाए रखा है, जिसने युद्ध, अवसाद पर जीत हासिल की है। ओबामा ने अपने साथी, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को भी धन्यवाद दिया।
ओबामा के साथ मंच पर उनकी पत्नी मिशेल और बच्चियां साशा और मालिया भी उपस्थित थीं और ओबामा ने इन सभी के योगदान को भी सराहा। उन्होंने कहा कि जिस महिला ने 20 वर्ष पहले उनसे शादी की, उनके बगैर यह यात्रा सम्भव नहीं थी। उन्होंने कहा कि मिशेल, मैंने आपको कभी भी अधिक प्यार नहीं दिया। ओबामा ने कहा कि अमेरिका हमारा एक परिवार है, जो एक राष्ट्र के रूप में ऊपर नीचे होता है। आपको यदि लोगों से मिलने का कभी मौका मिला तो आपको कुछ समझ में आएगा। आपको गर्व महसूस होगा।
सैन्य दम्पतियों में गहरी देशभक्ति दिखाई देगी। ओबामा ने कहा कि इसी कारण मै यह कहता हूं। राजनीति यह काम कर सकती है। 30 करोड़ लोगों लोगों का देश झंझटपूर्ण व जटिल हो सकता है। जब हम देश के रूप में कोई बड़ा निर्णय लेते हैं, तो निश्चिततौर पर यह जुनून को भड़कता है।
ओबामा ने कहा कि ये बातें हमारी आजादी के प्रतीक हैं। हम एक ऐसा देश पीछे छोड़ना चाहते हैं जो सुरक्षित व सम्मानित हो, एक ऐसा देश जो धरती की सबसे मजबूत सेना द्वारा रक्षित हो। शांति के नोबेल पुरस्कार से नवाजे जा चुके नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि हम एक मिलनसार अमेरिका, एक दयावान अमेरिका में विश्वास रखते हैं।
ओबामा ने आज कहा कि दोनों नेताओं को अपने देश से बेहद प्यार है और इसीलिए उन्होंने पूरी जान लगाकर चुनावी जंग लड़ी। इसके साथ ही उन्होंने कर्ज से दबे देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के साथ मिलकर काम करने का भी देशवासियों से वादा किया। अपने चुनाव प्रचार अभियान मुख्यालय में अपने विजय भाषण में ओबामा ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में, मुझे गवर्नर रोमनी के साथ मुलाकात का भी इंतजार रहेगा जिसमें हम मिल बैठकर चर्चा करेंगे कि किस प्रकार एकजुट होकर देश को आगे ले जाया जा सकता है।
ओबामा ने कहा कि मैंने अभी अभी गवर्नर रोमनी से बात की है और मैं उन्हें तथा पाल रेयान को कड़े मुकाबले वाले चुनावी अभियान के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आज तड़के हजारों उत्साही समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए यह बात कही। समर्थकों की खुशी से गूंजती आवाज बता रही थी कि वह कितने लोकप्रिय नेता हैं।
ओबामा ने कहा कि हो सकता है कि हमने भीषण चुनावी जंग लड़ी हो लेकिन यह केवल इसलिए कि हम देश को बहुत प्यार करते हैं और हम इसके भविष्य की इतनी अधिक चिंता करते हैं। जार्ज से लेकर लिनोर तक, उनके बेटे मिट तक, रोमनी परिवार ने जनसेवा के जरिए अमेरिका के प्रति अपना आभार जताया है और यह वह परंपरा है जिसका हम सम्मान करते हैं।
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 12:40