Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 23:06
बीजिंग : भारत और चीन ने 11 साल के अंतराल के बाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर वार्ता की और भूकंप पूर्वानुमान, आपदा प्रबंधन, पारंपरिक चिकित्सा तथा जलवायु परिवर्तन को लेकर सहयोग बढाने पर सहमत हुए।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डाक्टर तिरूमलाचारी रामासामी के नेतृत्व में शीर्ष भारतीय वैज्ञानिकों के प्रतिनिधिमंडल ने विज्ञान प्रौद्योगिकी उपमंत्री काओ जियानलिन के नेतृत्व वाले चीनी दल के साथ छठी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बैठक में चर्चा की।
अधिकारियों ने कहा कि बीते दो दिन में हुई बातचीत में भूकंप पूर्वानुमान, आपदा प्रबंधन, खगोलशास्त्र, पारंपरिक चिकित्सा और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:06