Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 09:41
बीजिंग : हांगकांग के एक समाचार पत्र में प्रकाशित विवादास्पद विज्ञापन में चीन को ‘टिड्डा’ कहे जाने की चीन में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। हांगकांग से प्रकाशित एप्पल डेली में एक पूरे पृष्ठ का विज्ञापन दिया गया है जिसमें मांग की गई है कि स्थानीय सरकार गर्भवती महिलाओं को चीन से हांगकांग में प्रवेश करने से रोके।
15 साल पहले ब्रिटेन द्वारा अपने पूर्व उपनिवेश को चीन को सौंपे जाने के बाद से इसे विशेष प्रशासित क्षेत्र का दर्जा हासिल है। इस विज्ञापन में हांगकांग के आसमान के उपर एक बड़े से टिड्डे को दर्शाया गया है और इसका शीर्षक दिया गया है ‘क्या आप चाहते हैं कि हांगकांग प्रति 18 मिनट पर एक करोड़ डालर उन बच्चों के पालन पोषण पर खर्च करे जिनके माता-पिता यहां के स्थायी निवासी नहीं हैं।’
विज्ञापन में आगे लिखा है, ‘हांगकांग बहुत बर्दाश्त कर चुका।’ इसमें कहा गया है कि चीन के लोग हांगकांग को सैर सपाटे, बच्चों को पालन-पोसन और अच्छी शिक्षा हासिल करने के तौर पर इस्तेमाल करते रहे हैं। इन आरोपों की चीन में काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई है। ऑनलाइन बहस में लोगों ने विज्ञापन की भाषा को बहुत अधिक कठोर बताया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 15:11