Last Updated: Friday, September 7, 2012, 15:18

वाशिंगटन : रोमनी प्रचार अभियान का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा विदेश नीति के मोर्चे पर और राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षण में असफल रहे हैं। रोमनी प्रचार अभियान ने कल एक ज्ञापन में आरोप लगाया कि ओबामा कई विदेश नीतियों के मुद्दे पर असफल रहे हैं जैसे अफगानिस्तान में अमेरिकी मिशन को खतरे में डालना और पाकिस्तान के साथ रिश्ते कमजोर करना, ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रमों को रोकने में असफलता और इस्राइल के साथ रिश्तों को नुकसान पहुंचाने जैसे मुद्दों पर असफलता मिली है।
रोमनी प्रचार अभियान ने इस ज्ञापन में कहा है कि रूस के साथ रिश्ते को पुन: शुरू करने में भी अमेरिकी हितों के साथ समझौता किया गया है और अमेरिका व्यापार के मामले में भी प्रतिद्वंद्वियों विशेषकर चीन से परास्त हुआ है। राष्ट्रपति ओबामा की गलतियों के कारण हमारे अफगान सहयोगियों के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ भी रिश्ते बिगड़े हैं। यह ज्ञापन ओबामा के अपने डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल स्वीकृति भाषण दिए जाने के कुछ ही घंटे पहले जारी किया गया था।
रोमनी के प्रचार अभियान ने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा और राष्ट्रपति करजई के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं जिसके कारण अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अमेरिकी बलों की उपस्थिति की लगातार आलोचना करते रहे हैं।’ इस ज्ञापन को रोमनी प्रचार अभियान के नीति निदेशक लैनही चेन ने लिखा है। ज्ञापन के अनुसार, ‘देश हित में कई कारक योगदान दे सकते थे लेकिन राष्ट्रपति ओबामा की नेतृत्व क्षमता में कमी ही इसके पीछे मुख्य कारक रहे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 11:33