विदेश मंत्रालयों के बीच सहयोग बढ़ाएंगे भारत-चीन

विदेश मंत्रालयों के बीच सहयोग बढ़ाएंगे भारत-चीन

विदेश मंत्रालयों के बीच सहयोग बढ़ाएंगे भारत-चीन बीजिंग : भारत और चीन ने एक-दूसरे के विदेश मंत्रालयों के बीच सहयोग बढ़ाने के मकसद से आज एक नए प्रोटोकॉल पर दस्तखत किया। मीडिया को सही समय पर सूचना मुहैया कराने में समन्वय कायम करने के तंत्र पर काम करने के दौरान प्रोटोकॉल पर दस्तखत किए गए।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने जिस प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किया है वह दरअसल 2006 में हस्ताक्षरित इसी तरह के एक प्रोटोकॉल का उन्नत संस्करण है। नए प्रोटोकॉल में दोनों देशों ने नए वार्ता तंत्र को सूचीबद्ध किया है। नए प्रोटोकॉल में उन नयी बातचीत को सूचीबद्ध किया गया है जो दोनों देशों के बीच हुई हैं। खुर्शीद ने कहा कि दोनों देश दोनों विदेश मंत्रालयों के प्रवक्ताओं के बीच समन्वय का एक ऐसा नया तंत्र विकसित करने की दिशा में काम कर रही हैं जिससे मीडिया को सही समय पर सूचना मुहैया कराया जा सके।

विदेश मंत्रालय की प्रचार शाखा के महानिदेशक क्विंग गांग की अध्यक्षता में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली का दौरा करेगा ताकि नए तंत्र को अंतिम रूप दिया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 09:50

comments powered by Disqus