Last Updated: Monday, January 9, 2012, 12:32
यरुशलम : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा दो दिन की यात्रा पर सोमवार को यहां इजरायल पहुंचे। पिछले एक दशक में किसी भारतीय विदेश मंत्री की यह पहली यात्रा है जोकि पश्चिम एशिया में फैली अशांति के बीच हो रही है। जॉर्डन से एलेनबाई ब्रिज सीमा के रास्ते कृष्णा इजरायल पहुंचे जहां उनका स्वागत भारतीय राजदूत नवतेज सरना और इस्राइली विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने किया।
पश्चिम एशिया की यात्रा पर गए कृष्णा ने कल जॉर्डन के विदेश मंत्री नसीर जुदेह से मुलाकात की। इजरायल और फलस्तीन के बीच 3 जनवरी की वार्ता की अम्मान द्वारा मेजबानी करने के तुरंत बाद मंत्री की जॉर्डन यात्रा हुई है। भारतीय विदेश मंत्री की यह यात्रा क्षेत्र में हो रही गतिविधियों को समझने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि भारत जॉर्डन को पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे क्षेत्र में अहम देश के तौर पर देखता है। उन्होंने कहा कि जॉर्डन भारत के खाद्य सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। रॉक फॉस्फेट, फॉस्फोरिक अम्ल और पोटाश जैसे उर्वरक सामग्रियों का वह अहम निर्यातक है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 18:02