विदेश मंत्री पद की दौड़ से हटीं सुसन राइस

विदेश मंत्री पद की दौड़ से हटीं सुसन राइस

विदेश मंत्री पद की दौड़ से हटीं सुसन राइसवाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सुसन राइस ने पुष्टिकरण की प्रक्रिया के दौरान विपक्षी रिपब्लिकन सीनेटरों के कड़े विरोध की आशंका के चलते विदेश मंत्री पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनका फैसला स्वीकार कर लिया है।

ओबामा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मैंने राजदूत सुसन राइस से बात की और विदेश मंत्री पद के लिए विचार प्रक्रिया से उनका नाम वापस लेने के उनके फैसले को मंजूर कर लिया। राइस को विदेश मंत्री पद के लिए ओबामा की सबसे पहली पसंद बताया जा रहा था। वर्तमान विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन घोषणा कर चुकी हैं कि वह अगले महीने ओबामा के पहले कार्यकाल के अंत में पद छोड़ देंगी।

राजदूत राइस ने ओबामा को पत्र लिखकर कहा कि विदेश मंत्री पद पर निुयक्ति के लिए आपके द्वारा मेरे नाम पर विचार किए जाने के कारण मैं खुद को अत्यंत गौरवान्वित महसूस करती हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस भूमिका में अपने देश की श्रेष्ठतम सेवा करती हूं। लेकिन अब मुझे लगता है कि पुष्टिकरण प्रक्रिया आपके और अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं के लिए काफी लंबी, बाधाकारी और महंगी होगी।

राइस ने 13 दिसंबर को लिखे अपने पत्र में ओबामा से कहा है कि इससे अधिक महत्वपूर्ण है कि हम मूल्यवान विधायी समय को आपके उद्देश्यों को पूरा करने में लगाएं। इसलिए मैं विनम्र आग्रह करती हूं कि इस समय मेरी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाए। उन्होंने यह पत्र शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटरों के बयान के मद्देनजर लिखा है। रिपब्लिकन सीनेटर यह कह रहे हैं कि वे सीनेट में पुष्टिकरण की प्रक्रिया के दौरान विदेश मंत्री पद के लिए राइस की उम्मीदवारी का विरोध करेंगे।
बहुत से लोगों को लगता है कि इसका नतीजा लंबी और हंगामेदार पुष्टिकरण प्रक्रिया के रूप में निकल सकता है।

रिपब्लिकन सीनेटर बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले पर एक बयान के कारण राइस का विरोध कर रहे हैं। सुसन राइस ने टेलीविजन चैनलों से कहा था कि 11 सितंबर को बेनगाजी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुआ हमला ‘भीड़ के अचानक हिंसक हो जाने’ का नतीजा था और यह आतंकवादी हमला नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 11:21

comments powered by Disqus