विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद आज से सिंगापुर के दौरे पर

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद आज से सिंगापुर के दौरे पर

सिंगापुर : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद आज से अपनी पहली सिंगापुर यात्रा शुरू करेंगे। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार खुर्शीद 3 से 5 जुलाई के बीच सिंगापुर में होंगे। वह सिंगापुर के विदेश मंत्री और कानून मंत्री के शनमुगम के न्यौते पर यहां आ रहे हैं। खुर्शीद के साथ इस दौरे में भारतीय विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

खुर्शीद आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लोंग, ‘एमाइरेटस’ वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग और उप प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय मंत्री एवं गृह मंत्री टियो ची हीएन से मिलेंगे। विदेश मंत्री इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) द्वारा आयोजित किए जाने वाले एक कार्यक्रम में ‘भारत और दक्षिणपूर्व एशिया: आज और कल’ विषय पर व्याख्यान भी देंगे। शनमुगम कल खुर्शीद के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 08:58

comments powered by Disqus