Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 17:38
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मेमोगेट कांड (गुप्त ज्ञापन) के केंद्रीय पात्र मंसूर एजाज ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए शीर्ष न्यायालय से आग्रह किया है कि उनका बयान देश से बाहर किसी न्यायिक आयोग के समक्ष कराया जाए। अधिकारियों ने बताया कि एजाज के वकील अकरम शेख ने उनकी ओर से शनिवार दोपहर अनुरोध पत्र दायर किया।
शेख ने दलील दी कि शीर्ष न्यायालय द्वारा नियुक्त आयोग को विदेश जाने और किसी अन्य देश में एजाज का दर्ज करने दिया जाए। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा प्रतिष्ठान ने इस मामले की लीपापोती के लिए अमेरिका के साथ गुप्त सौदेबाजी की है लेकिन वह अपने दावे के समर्थन में कुछ पेश नहीं कर सके।
उन्होंने यह भी दावा किया कि एजाज को डर है कि जब वह पाकिस्तान लौटेंगे तब उन्हें झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया जा सकता है या फिर उनसे इस प्रकरण से संबंधित सबूत ले लिये जा सकते हैं। एजाज दो बार आयोग के समक्ष पेश होने से विफल रहे हैं और अब उन्हें नौ फरवरी को इस्लामाबाद आकर अपना बयान दर्ज कराने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 23:08