Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 11:44
मास्को : रूस में बाल अधिकार संस्था के प्रमुख पावेल अस्ताखोव ने अमेरिका सहित अन्य देशों के परिवारों को रूसी बच्चे गोद देने पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, अस्ताखोव ने कहा कि इस तरह के मिथकों पर यकीन न करें कि यदि विदेशी परिवारों को रूसी बच्चे गोद देने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है तो यहां के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। ये सब झूठ है।
अमेरिका में मानवाधिकार की समस्याओं पर सोमवार को रूसी सांसदों को सम्बोधित करते हुए अस्ताखोव ने कहा कि गोद देना एक आकर्षक व्यवसाय है, जिससे सालाना करीब 1.5 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त होता है। अस्ताखोव ने कहा कि जो हमें बताते हैं कि रूस के बच्चे अमेरिका में खुशहाल जीवन बिता रहे हैं, वे या तो इस व्यवसाय में संलिप्त हैं या बेवकूफ हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 11:44