Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 12:29
वॉशिंगटन : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने वैश्विक नेताओं के जीवनसाथियों को व्हाइट हाउस में और अपने गृह नगर में आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है ‘मिशेल ओबामा वैश्विक नेताओं के जीवनसाथियों को व्हाइट हाउस और शिकागो के साउथ साइड में स्थित गैरी कोमेर यूथ सेंटर आमंत्रित करेंगी जहां मिशेल का बचपन गुजरा है। मिशेल ऐसे समय पर वैश्विक नेताओं के जीवनसाथियों को आमंत्रित कर रही हैं जब समूह आठ नेताओं का कैंप डेविड में एक सम्मेलन होने वाला है और शिकागो में नाटो का सम्मेलन होने वाला है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा 19 मई को कैंप डेविड में समूह आठ के नेताओं की मेजबानी करेंगे, वहीं दूसरी ओर मिशेल इन नेताओं के जीवनसाथियों को व्हाइट हाउस के क्यूरेटर बिल अलामेन के निर्देशन में एक टूर के लिए व्हाइट हाउस आमंत्रित करेंगी। इस दौरान व्हाइट हाउस में दोपहर भोज भी आयोजित किया जाएगा।
व्हाइट हाउस के अनुसार, इस आयोजन के लिए मुख्य शेफ जोस एंड्रेस और उनके साथी शेफ भोजन तैयार करेंगे। इस भोजन की खासियत यह होगी कि इसके लिए व्हाइट हाउस के किचन गार्डन में उगाए गए फलों और सब्जियों का इस्तेमाल किया जाएगा। अगले दिन मिशेल शिकागो जाएंगी। वहां वह शिकागो के साउथ साइड में स्थित गैरी कोमेर यूथ सेंटर में नाटो नेताओं के जीवनसाथियों को आमंत्रित करेंगी।
व्हाइट हाउस के अनुसार, अतिथियों को सेंटर घुमाया जाएगा। इसके बाद अतिथि वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद मिशेल और नाटो नेताओं के जीवनसाथी एक निजी भोज के लिए बैठेंगे। इसके लिए भोजन यूथ सेंटर के युवाओं के साथ मिल कर शेफ पॉल काह्न तैयार करेंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार, शाम को मिशेल नाटो नेताओं के जीवनसाथियों को एक निजी भोज के लिए शिकागो के ‘आर्ट इन्स्टीट्यूट’ आमंत्रित करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 17:59