विदेशी पेशेवरों के लिए वीजा में ढील देगा यूएस - Zee News हिंदी

विदेशी पेशेवरों के लिए वीजा में ढील देगा यूएस



वाशिंगटन : अमेरिका ने विदेशों से तकनीकी और उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों काम काज के लिए प्रवेश के नियम आसान बनाने का प्रस्ताव किया है। इससे भारत जैसे देशों के लोगों फायदा हो सकता है।

 

इन प्रस्तावों में काम पर आने वाले कुछ प्रकार के वीजाधारकों के पति या पत्नी को काम की अनुमति देने, विदेशी छात्रों को वैकल्पिक प्रशिक्षण आदि के लिए वीजा अवधि में विस्तार तथा छात्र छात्राओं के पति या पत्नी को अतिरिक्त समय में पढाई के लिए दाखिला लेने की छूट देने की बात है।

 

इन प्रस्तावों के लागू होने पर कतिपय प्रकार के एच-1बी वीजाधारकों के पति या पत्नी को अमेरिका में काम करने का अधिकार दिया जा सकता है। इसी तरह विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विदेशी छात्र, जो एफ-1 वीजा पर आते हैं, उन्हें वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए 17 महीने का और समय दिया जा सकता है। एफ-1 छात्रों के पति-पत्नी को सरकार अतिरिक्त अंश-कालिक अध्ययन की अनुमति भी दे सकती है।

 

अमेरिका के आतंरिक सुरक्षा विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि 22 फरवरी को ‘निवासी उद्यमी’ नाम से एक पहल शुरू करेगा। इसकी घोषणा वहां सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में की जाएगी। सम्मेलन में विचार किया जाना है कि अमेरिका के वीजा नियमों को किस प्रकार सुधारा जाए कि  इससे विदेशी प्रतिभाएं और उद्यमी अमेरिका की ओर आकषिर्त हों। ये उपाय राष्ट्रपति बराक ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने की कोशिशों का हिस्सा हैं। 

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 20:49

comments powered by Disqus