विद्रोहियों का दावा- गद्दाफी को घेरा - Zee News हिंदी

विद्रोहियों का दावा- गद्दाफी को घेरा

त्रिपोली : विद्रोहियों की राष्ट्रीय आपात परिषद ने दावा किया है कि लीबिया की सत्ता पर काबिज रहे कर्नल मुअम्मर अल गद्दाफी को घेर लिया गया है. अब वह बच नहीं सकते. गद्दाफी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान की कमान संभाल रहे हिशाम बुहागियार ने बताया कि गद्दाफी देश के दक्षिणी भाग स्थित घवात गांव में छिपे हुए हैं. नाइजर सीमा से 300 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में उनके छिपे होने की जानकारी विद्रोहियों को मिली थी. इससे पहले खबर आई थी कि गद्दाफी समर्थकों के साथ बुर्किना फासो की ओर भागे हैं.

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के टोही विमानों और अत्याधुनिक संचार उपकरणों के जरिए कर्नल का पता लगाया गया है. विद्रोहियों की सैन्य परिषद के प्रवक्ता अनीस शरीफ के अनुसार घवात से अब वह निकल नहीं सकते हैं. हमारे सैनिकों ने घवात के 40 मील के दायरे में कड़ी घेरेबंदी कर दी है. गद्दाफी अब पूरी तरह से हमारे जाल में फंस चुके हैं. इस बीच बुर्किना फासो के राष्ट्रपति ब्लेयस कांपोर ने गद्दाफी को शरण देने की बात से इंकार किया है, जबकि अमेरिका ने कहा है कि नाइजर में प्रवेश करने वाले लीबियाई सैन्य काफिले में गद्दाफी शामिल नहीं थे.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड के अनुसार, अफ्रीकी देशों से गद्दाफी को हिरासत में लेने की अपील की गई है. विद्रोहियों की राष्ट्रीय आपात परिषद में राजनीतिक मामलों की समिति के प्रमुख फाती बजा ने बताया कि उन्होंने वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल नाइजर भेजा है ताकि गद्दाफी या उनके समर्थकों को वहां घुसने से रोका जा सके. गद्दाफी समर्थकों के एक बड़े काफिले ने सोमवार को नाइजर में प्रवेश किया था जिससे इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि गद्दाफी उनके साथ भाग गए होंगे. फाती ने कहा, हम किसी भी पड़ोसी देश से गद्दाफी के समर्थकों को शरण नहीं देने के लिए कहेंगे.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 13:35

comments powered by Disqus