Last Updated: Monday, July 8, 2013, 19:47
कराच/नई दिल्ली : पाकिस्तान ने मानवीय सद्भाव के तहत उस विमान को कराची में आपात स्थिति में उतरने की इजाजत दी जिसमें सवार एक भारतीय को दिल का दौरा पड़ा था। बीते छह जुलाई को भारतीय नागरिक वासन बोंदोल (75) टर्किश एयरलाइन की उड़ान से इस्तांबुल से मुंबई जा रहे थे। रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
फ्लाइट कैप्टन के आग्रह पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने विमान को कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरने की इजाजत दी। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय यात्री को कराची के आगा खान अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बंदोल के बेटे जयंत ने आज नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग से संपर्क साधा ताकि कराची जाने के लिए वह आपात वीजा हासिल कर सकें। पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा, मामले में तेजी से कदम उठाते हुए हमने उन्हें आज ही वीजा जारी कर दिया ताकि वह अपने पिता के पास जा सकें और उनकी देखभाल कर सकें। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 19:47