विमान में सांप, आफत में यात्री

विमान में सांप, आफत में यात्री

लंदन : ब्रिटेन के ग्लासगो हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान में छिपा हुआ एक सांप मिला जबकि मैक्सिको से स्काटलैंड तक आए इस विमान में मौजूद यात्रियों की जान सांसत में बनी रही। मंगलवार को जब कर्मचारियों को पता चला कि यात्री केबिन में सांप है तो स्काटलैंड के एसपीसीए के पशु राहतकर्मियों को बुलाया गया।

‘डेली रिकार्ड’ में प्रकाशित खबर के अनुसार 18 इंच के इस सांप ने कानकून से यहां तक की 5000 मील की हवाई यात्रा की। उसको स्पेनिश भाषा में फरटिवो नाम दिया गया है जिसका मतलब होता है धूर्त।

सांप को एक बक्से में सुरक्षित ढंग से रखा गया। अब उसकी देखभाल कारडोनाल्ड के ग्लासगो एनिमल रेस्क्यू एंड रिहोमिंग सेंट में वरिष्ठ निरीक्षक बिली लिंटन द्वारा की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 22:03

comments powered by Disqus