विमान हादसा: 13 भारतीयों समेत 15 की मौत - Zee News हिंदी

विमान हादसा: 13 भारतीयों समेत 15 की मौत

काठमांडो: नेपाल के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 13 भारतीयों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। विमान में 21 लोग को सवार थे। हादसे में बचे छह व्यक्तियों में से तीन भारतीय हैं। करीब सात माह पहले यहां हुए विमान हादसे में 10 भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई थी। दुर्घटनाग्रस्त 20 सीटों वाले अग्नि विमान में 16 भारतीय और डेनमार्क के दो नागरिक तथा चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। यह विमान जोमसोम इलाके में सुबह करीब 9.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था।

 

भारतीय दूतावास के अनुसार विमान में सवार 18 यात्रियों में से 16 भारतीय थे। दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि छह व्यक्तियों को बचा लिया गया है। इनमें से तीन भारतीय हैं। इनमें टी. किदाम्बी श्रीकांत, टी. किदाम्बी श्रीवर्धारिणी (9) और टी. किदाम्बी श्रीपदा (6)शामिल हैं। इन सभी का पोखरा में मणिपाल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अन्य 13 भारतीयों की मौत हो जाने की आशंका है। जिलाधिकारी लक्ष्मीराज शर्मा के अनुसार 15 शव बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों में विमान के चालक प्रभु शरण पाठक एवं सह चालक जे.डी.महाराजन भी शामिल हैं। विमान में सवार भारतीय प्रसिद्ध मुक्तिनाथ मंदिर जा रहे थे। यह मंदिर हिंदुओं और बौद्धों दोनों के लिए पवित्र समझा जाता है।

 

एक वेबसाइट के अनुसार विमान हादसे में मरने वालों में के. मामान्या, एस.के. अरोड़ा, एच. हांडा, एम. अरोड़ा, आर. हांडा, के. अरोड़ा, टी. सचदेव, जी. सचदेव, सनेम सुधार, जी. रमन और लता एचमबेडे शामिल हैं। दो अन्य यात्रियों की शिनाख्त कुमार और उनकी पत्नी के रूप में की गई है। तस्वीर में दो सुरक्षाकर्मियों को डेनमार्क के एक नागरिक की मदद करते और स्ट्रेचर पर एक एयरहोस्टेस को ले जाते दिखाया गया है।

 

ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सहायक प्रबंधक योगेंद्र कंवर ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब तकनीकी गड़बड़ी पता चलने के बाद विमान पोखरा लौट रहा था। विमान पोखरा हवाई अड्डे से सुबह 9.30 बजे उड़ान भरने के 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भंडारी ने सिन्हुआ को बताया कि विमान सेना की बैरकों के पीछे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना राहत कार्यो में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि हादसा सेना की बैरकों के समीप होने की वजह से राहत कार्य फौरन शुरू हो सका।
प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने 15 लोगों की मौत पर संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने सोमवार को नेपाल में विमान दुर्घटना में 13 भारतीयों समेत 15 लोगों के मारे जाने पर दुख जताया। विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा कि मुझे नेपाल के जोमसोंग हवाई अड्डे के निकट हुई विमान दुर्घटना के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है। मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना रखता हूं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 09:57

comments powered by Disqus